MPEB गुमाश्ता नगर जोन में मीटर रीडर महीनो तक एवरेज रीडिंग के भेज रहे है बिल

Spread the love

MPEB गुमाश्ता नगर जोन में मीटर रीडर महीनो तक एवरेज रीडिंग के भेज रहे है बिल

MPEB गुमाश्ता नगर जोन में मीटर रीडिंग का एक और मामला सामने आया है जिसमे मीटर रीडर महीनो तक रीडिंग नहीं ले रहा है और एवरेज रीडिंग के बिल भेज रहे है| इस बिल में वाचन रीडिंग हर महीने 5373 ही आ रही है और हर महीने MPEB गुमाश्ता नगर से इस उपभोगता को अनुमानित बिल ही भेजे जा रहे है| अगर विद्युत मंडल को अनुमानित ही बिल भेजने है तो फिर क्यों घरो में मीटर लगे हुए है और क्यों मीटर रीडर रखे गए है अगर एसा ही है तो क्यों विद्युत मंडल इन सब पर आम जनता की मेहनत की को फिजूल में खर्च कर रही है|

 

Leave a Reply