आख़िरकार में MPEB के उपभोगता फोरम में केस जीत ही गया

Spread the love

आख़िरकार में MPEB के उपभोगता फोरम में केस जीत ही गया |

में इंदौर विद्युत मंडल के गुमाश्ता नगर जोन का उपभोगता हु,जून 2017 में मेरे घर का बिजली का बिल Rs.59,056 का गुमाश्ता नगर विद्युत मंडल द्वारा भेजा गया जिसमे एक ही महीने में 6022 यूनिट जिसमे और ओसतन दैनिक खपत 201 यूनिट का बिल भेजा गया जो की एक अमान्य बिल था और इसकी शिकायत जोन के अधिकारी से की गई तो वो किसी भी बात को बिना समझे ही यहाँ वह की बात करने के बाद बिल की राशी को किश्तों में भरने की बात ही कहते रहे और कहने लगे के जो भी हो जितना बिल आया उतना भरना ही होगा| जिसके बाद CM Helpline में एक के बाद एक 3 शिकायत की गई पर विद्युत मंडल के गुमाश्ता नगर जोन के कर्मचारियों ने अपनी मिली भगत से ज्यादा लोड बता कर कंप्लेंट को बंद करा दिया और इसके बाद जब इनसे बड़े अधिकारियो को भी इसकी शिकायत की गई तो किसी भी अधिकारी ने इस तरफ धयान नहीं दिया| तब पश्यत MPEB के विद्युत उपभोगता शिकायत निराकरण फोरम में केस लगाया और 2 महीने में 2 तारीख में इंदौर विद्युत मंडल के गुमाश्ता नगर जोन के AE की रिपोर्ट और 6022 के बिल को अमान्य बताया और केस मेरे पक्ष में आया| इस पूरी समस्या से निकलने में 7 से 8 महीने के लम्बे संगर्ष के बाद आख़िरकार में MPEB के उपभोगता फोरम में केस जीत ही गया|

उपभोगता फोरम के आदेश की प्रति :

1.1

1.2

1.3

1.4

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे : 
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=MnuAXYtpt9w[/embedyt]

2 thoughts on “आख़िरकार में MPEB के उपभोगता फोरम में केस जीत ही गया”

  1. congratulation sir aapne jo CM helpline ki video YouTube par Dali thi tabhi se main aap Se Juda hua hoon Aaj bahut Khushi hui ki Aapko Jeet mil gayi

Leave a Reply