MPEB गुमाश्ता नगर जोन में मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक, एक ही महीने में भेजा 2041 यूनिट का Rs.18553.00 का घरेलु बिजली बिल
वेसे तो पुरे मध्यप्रदेश में विद्युत विभाग के हर एक एरिये में हर जोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आना तो अब आम बात सी हो गई है पर इंदौर के MPEB गुमाश्ता नगर जोन इसमें सबसे आगे है| MPEB गुमाश्ता नगर जोन के द्वारकापूरी छेत्र के रमेश कुमार को घरेलु बिजली का बिल एक ही महीने में 2014 यूनिट का Rs.18593.00 का बिल भेजा जिससे पता चलता है के यहाँ महीनो से ठीक तरह से रीडिंग नहीं ली जा रही है और ये MPEB गुमाश्ता नगर जोन का पहला मामला नहीं है|
हमारी वेबसाइट पर इस जोन के गड़बड़ी वाले सबसे ज्यादा बिल अपलोड हुए है| इस जोन के AE Mr.Rakesh Upadhyay और JE Mr.Pawan Patidar इनके जोन के मीटर रीडर्स के द्वारा हो रही गड़बड़ियो पर लगाम लगाने में भी असमर्थ है और उपभोगता के शिकायत करने पर उन्हें भी अनदेखा करते है|