MPEB राजेंद्र नगर जोन में भी मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक, एक ही महीने में भेजा 5382 यूनिट का Rs.48454.00 का बिजली बिल

Spread the love

MPEB राजेंद्र नगर जोन में भी मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक, एक ही महीने में भेजा 5382 यूनिट का Rs.48454.00 का बिजली बिल

MPEB राजेन्द्र नगर जोन में ठीक से मीटर रीडिंग न होने का एक और मामला सामने आया है जिसमे मीटर रीडर महीनो तक रीडिंग नहीं ले रहा है और एवरेज रीडिंग के बिल भेज रहे थे| इस बिल में तो मीटर रीडर ने लगातार चार महीने अगस्त 2017 से नवम्बर 2017 तक 46,89,70,102 और दिसम्बर 2017 में 5382 यूनिट और फिर जनवरी महीने में 329 यूनिट दर्ज की जिससे साफ पता चलता है के यहाँ मीटर रीडर ठीक से रीडिंग नहीं लेता और इनका काम करने का तरीका किसी मजाक से कम नहीं है| और राजेन्द्र नगर जोन में इसके अलावा भी ऐसे और मामले है जिसमे उपभोगता को अनुमानित रीडिंग के बिल ही भेजे जा रहे है|

विद्युत मंडल को अगर अनुमानित ही बिल भेजने है तो फिर क्यों घरो में मीटर लगे हुए है और क्यों मीटर रीडर रखे गए है अगर एसा ही है तो क्यों विद्युत मंडल इन सब पर आम जनता की मेहनत की कमी को फिजूल में खर्च कर रही है|

Leave a Reply