MPEB विजय नगर जोन के एक उपभोगता को भी भेजा गया अनुमानित रीडिंग का बिल

Spread the love

MPEB विजय नगर जोन के एक उपभोगता को भी भेजा गया अनुमानित रीडिंग का बिल

वेसे तो पुरे मध्यप्रदेश में विद्युत विभाग के हर एक एरिये में हर जोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आना तो अब आम बात सी हो गई है | इंदौर के MPEB के विजय नगर जोन के एक उपभोगता को जहा हर महीने 40 से 60 रीडिंग के बिल आते थे वही एक दम से 314 रीडिंग का Rs.2740.00 का बिल भेज दिया और इस जोन के AE Mr.Sourabh Sahu और JE Mr.Santosh Dubey को जब इस समस्या के बारे में उपभोगता ने बताया तो AE और JE दोनों ने अपने मीटर रीडर की गलती को छुपा कर व उपभोगता की बात न सुनकर यहाँ वह की बात कर के उपभोगता को बिल भरने के लिए कहा | इनके जोन के मीटर रीडर्स के द्वारा हो रही गड़बड़ियो पर लगाम लगाने में भी असमर्थ है और उपभोगता के शिकायत करने पर उन्हें भी अनदेखा करते है|

जेसा की आप जानते है हमारी इस वेबसाइट पर उन्ही बिल्स को पब्लिकली शेयर करते है जो उपभोगता स्यमं हमे बिल्स भेजते है पर ऐसे हजारो बिल्स है जो हमारे पास नहीं आते और किसी को इस तरह की गड़बड़ी के बारे में पता नहीं चलता और जिसमे मीटर रीडर महीनो तक रीडिंग नहीं ले रहा है और एवरेज रीडिंग के बिल भेज रहे है| इस बिल में भी मीटर रीडर महीनो से सही रीडिंग नहीं ले रहा है और अनुमानित रीडिंग लेने की वजह से जब कभी सही रीडिंग ली जाती है तो रीडिंग में ज्यादा अन्तेर आने की वजह से ज्यादा राशी के बिल आजाते है और उस वजह से उपभोगता परेशान होते है|

Leave a Reply