मंडला जिले के नैनपुर तहसील में घरेलु बिजली का बिल Rs.33372

Spread the love

मंडला जिले के नैनपुर तहसील में घरेलु बिजली का बिल Rs.33372

मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर तहसील में एक घरेलु बिजली का बिल Rs.33,372 का भेजा गया| दिसम्बर महीने के बिल में 3920 यूनिट की खपत बताई गई थी जो की असंभव है और इसके अलावा किसी भी महीने के बिल में 50 से 100 के मध्य ही खपत आ रही है तो ऐसा केसे हो सकता है के जिस घर में 50 से 100 यूनिट की खपत होती थी वह एक दम से 3920 यूनिट की खपत केसे हो सकती है| ये पूरा मामला मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने का है और कंप्लेंट करने पर विद्युत मंडल उल्टा उपभोगता का लोड ज्यादा होने की बात कर के उपभोगता को डरा कर अपनी गलती को छुपाने का काम करते है| इस पोस्ट के अंत में इन्ही उपभोगता का एक और बिल सलग्न किया जा रहा है जो इससे पहले ही भेजा था जिसमे हाथ से बनाया हुआ बिल है जिसमे 1059 यूनिट का Rs.6720 का बिल भी भेजा गया जो की असंभव है |

चित्र 1.1

चित्र 1.2

Leave a Reply