विद्युत विभाग के बड़े अधिकारीयो की शिकायत आप कही भी नहीं कर सकते
बोहोत से उपभोगता विद्युत विभाग के बड़े-बड़े अधिकारीयो की वजह से परेशान होना पड़ता है क्यों की वो अपना काम जिम्मेदारी से नहीं करते जिसकी वजह से उपभोगता को बार-बार झोन के चक्कर लगाने पड़ते है| बोहोत से उपभोगता का यह भी कहना होता है के किसी मीटर रीडर या लाइन मेन के ठीक से काम न करने की शिकायत झोन के बड़े अधिकारी से की जाती है तो वो उपभोगता को डराने के लिए उल्टा उपभोगता के उपर झूटे केस बना देते है या ज्यादा लोड की रिपोर्ट बना कर पंचनामा बना देते है जो कि सरासर गलत और अवेधानिक होता है और इसके लिए उपभोगता कही भी शिकायत नहीं कर सकता |
सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह उपभोगता का शोषण न हो | विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियो के कामो पर भी नजर रखना चाहिए क्यों की ऐसी घटना आये दिन होती रहती है | सरकार को एक ऐसा डिपार्टमेंट भी बनाना चाहिए जहा कोई भी साधारण इंसान किसी भी बड़े अधिकारी की शिकायत कर सके| इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी के दोशी पाए जाने पर उनकी तनखा से कुछ राशी दण्ड के रूप में काटी जाना चाहिए ताकि उनको भी सबक लगे |
अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :