इंदौर विद्युत विभाग द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर करोडो रुपयों के टेंडर निकाले गए
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं) इंदौर द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर विधि विरूद्ध बिना अनुज्ञा के करोड़ो रुपयों के निविदा पत्रक जारी किये गए | पुरे भारत वर्ष में लगभग 10 मार्च से आचार संहिता लागू हो चुकी है और इस दोरान किसी तरह के कोई भी सरकारी टेंडर बिना चुनाव आयोग से अनुमति लिए नहीं निकाले जा सकते लेकिन शायद मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर के अधिकारियो को इसकी जानकारी नहीं है | किसी भी अख़बार में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर द्वारा कोई जाहिर सुचना भी नहीं दी गई, सिर्फ MPWZ की वेबसाइट पर इन निविदाओ को अपलोड किया गया | इससे साफ़ पता चलता है के मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर के अधिकारी अपनी मिली भगत से अपने जान पहचान वाले लोगो को फायदा पहुचाने के लिए इस तरह की गड़बड़ी करते है |
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर के समक्ष प्राधिकारि गण द्वारा आदर्श आचार संहिता लोक सभा विर्वाचन के दरमियान लागु होने के पश्यात बिना चुनाव आयुक्त की या अन्य अधिकारी की अनुमति लिये निरंतर निविदाये जारी करने, खोलने तथा कार्यादेश जारी करने का कृत्य कारित किया है जो कि माडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन है साथ ही ये निविदाये बिना किसी समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी किये ऐसा कृत्य कारित किया है जिसकी सूचि सलग्न है (देखिये परिशिष्ट-1) ऐसा साशय से इसलिए किया गया है क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति के संज्ञान में यह बात न आ सके कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है |
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर के अधिकारियों द्वारा किया उक्त कृत्य न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है वरन भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 166 व 188 व 120-B के तहत है जिस पर न्यायहीत में दंडात्मक कार्यवाही की जाना अत्यंत आवश्यक है | जिसके लिए इंदौर जिला निर्वाचन आयोग को शिकायत कर दोशी लोक प्राधिकारियों के विरूद्ध सन्दर्भित कानूनों और भारतीय दंड विधान की उक्त धाराओ में दंडित प्रकरण दर्ज किये जाने के आदेश व CRPC 1973 की धारा 197 के तहत अभियान की अनुज्ञा प्रदान करने की मांग भी की गई |
MPWZ की वेबसाइट पर प्रकाशित 23 मार्च तक के सभी निविदाओ की स्क्रीनशॉट :
इस पुरे मामले की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग , इंदौर जिला मजिस्ट्रेट, इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी व लोकसभा निर्वाचन जिला इंदौर (म.प्र) को कर दी गई है जिसकी प्रमाणित प्रति इस पोस्ट में सलग्न है |
good information! Thanks!
vidhyut vibhag apne aap ko sabka baap samajhta hai, aap jo ker rahe hai in logo ko ese hi sabak shikaya ja sakta hai ….
mast blog hai… keep share ultimate knowledge