इंदौर MPEB संगम नगर द्वारा एक ही महीने में ३ बिजली बिल भेजे वो भी 0 यूनिट के (Rs.87,Rs.153,Rs.1247)
इंदौर MPEB के संगम नगर जोन के एक उपभोगता ‘कृष्णा कुमार देशमुख’ को एक ही महीने में 0 यूनिट के 3 भेजे गए और तीनो बिजली बिल में बिल नंबर भी एक ही था और बिल डेट भी ऐक ही थी| पहला बिल Rs.153 आया, दूसरा बिल Rs.87 का आया और तीसरा बिल Rs.1247 का आया था| संगम नगर जोन प्रभारी को जब इस घटना से अवगत कराया गया तो उन्होंने इधर उधर की बात कर के टालने की कोशिश
1.पहला बिल Rs.153 का
2.दूसरा बिल Rs.87 का
3.पहला बिल Rs.1247 का
I really like and appreciate your post.Much thanks again. Great.
Major thanks for the blog article.Really thank you!