एक ही महीने में भेजा Rs.71185 का 8317 यूनिट का घरेलु बिजली बिल,MPEB खजराना जोन में मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक,

Spread the love

MPEB खजराना जोन में मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक, एक ही महीने में भेजा 8317 यूनिट का Rs.71185 का घरेलु बिजली बिल

वेसे तो मध्यप्रदेश विद्युत विभाग के हर एक एरिये के हर जोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आना तो अब आम बात सी हो गई | MPEB खजराना जोन की श्रीमती मीरा सिसोदिया के घरेलु बिजली का बिल एक ही महीने में 8317 यूनिट का Rs.71185 का बिल भेजा गया जो की अमान्य बिल है क्योंकी इस बिल के विगत महीनो में भी 250,350 और 200 रीडिंग के बिल भेजे गए है जिससे साफ़ पता चलता है के यहाँ महीनो से ठीक तरह से रीडिंग नहीं ली जा रही है और उपभोगता को एक दम से इतनी बड़ी राशी के बिल आ रहे है और इस तरह के मामले अब MPEB के हर जोन में आम बात है|

इस अमान्य बिल के लिए जब उपभोगता ने खजराना जोन के AE Mr. G.K Vaishnav से बात की तो उन्होंने अपने मीटर रीडर जिसकी ID malviya345 उसकी गलती छुपाते हुए उल्टा उपभोगता को जिम्मेदार बताया और साधारण सा स्लैब डिस्काउंट दे कर बाकी बिल को जल्द से जल्द भरने को कहा| MPEB द्वारा 8317 यूनिट का Rs.71185 का भेजा गया बिल उपभोगता के साथ एक मजाक जेसा है|

उपभोगता द्वारा मोबाइल से हमे भेजा गया बिल :

 

साधारण सा स्लैब डिस्काउंट देने के बाद का बिल जिसमे अभी और सुधर होना बाकी है :

Leave a Reply