MPEB पीतमपुर के एक जोन में मीटर रीडर ने अनुमानित रीडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए|

Spread the love

MPEB पीतमपुर के एक जोन में मीटर रीडर ने अनुमानित रीडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए|

वेसे तो मध्यप्रदेश के शहर में MPEB के हर जोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आने का तो सुना ही होगा पर MPEB पीतमपुर के एक जोन में मीटर रीडर ने अनुमानित रीडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| इस बिल में हर महीने 150 यूनिट की खपत का बिल महीनो से आरहा है और वाचन रीडिंग और पिछली रीडिंग सिर्फ 2 यूनिट आरही है | पोस्ट में निचे बिल को साझा किया है ताकि सब लोगो को पता चल सके के MPEB पीतमपुर के इस जोन में तो मीटर रीडर ने मक्कारी की सारी हदे ही पार कर दी है | इस बिल में जोन के AE का नाम अज्ञात है और JE Mr.Imtiyaj Anjum है और मीटर रीडर का नाम Mr.Lakhan है | इस जोन के AEJE मीटर रीडर्स के द्वारा हो रही गड़बड़ियो पर लगाम लगाने में भी असमर्थ है और उपभोगता के शिकायत करने पर उन्हें भी अनदेखा करते है| जेसा की आप जानते है हमारी इस वेबसाइट पर उन्ही बिल्स को पब्लिकली शेयर करते है जो उपभोगता स्यमं हमे बिल्स भेजते है पर ऐसे हजारो बिल्स है जो हमारे पास नहीं आते और किसी को इस तरह की गड़बड़ी के बारे में पता नहीं चलता| MPEB के बोहोत से जोन में मीटर रीडर्स द्वारा रीडिंग लेने में इस तरह की गड़बड़ी ज्यादातर सामने आ रही है | इस बिल में हर महीने वाचन रीडिंग के नाम पर 150 यूनिट का बिल महीनो से आ रहा है जो की आसानी से मालूम पड़ रहा है के ये आकडे अनुमानित रीडिंग का है और हर महीने MPEB पीतमपुर के इस उपभोगता को अनुमानित बिल ही भेजे जा रहे है|

Leave a Reply