हरदा विद्युत विभाग के जानलेवा ट्रांसफ़ॉर्मर | जेसानी चौक का खुला ट्रांसफार्मर

Spread the love

हरदा विद्युत विभाग के जानलेवा ट्रांसफ़ॉर्मर | जेसानी चौक का खुला ट्रांसफार्मर

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के जेसानी चौक पर एक ट्रांसफार्मर बहुत सालो से खुला पड़ा है और इसके ठीक 1 फुट पीछे से नाली है जिसमे इसकी केबल लटकी रहती है और बाकी सारे कट आउट खुले पड़े रहते है| इस ट्रांसफार्मर के आस पास किसी तरह की कोई सेफ्टी वाल भी नहीं बनाई गई जिससे कोई इन्सान या जानवर इसके नजदीक न जा सके| हरदा के इस चोराहे पर ट्राफिक हमेशा ज्यादा रहता है और आये दिन यहाँ किसी न किसी तरह की धार्मिक रेली यहाँ से निकलती है जिसमे प्रशासन के बड़े से बड़े अफसर का आना जाना यहाँ से होता है और उनकी नजर भी इस पर पड़ती है पर इसे देखने के बाद भी अनदेखा कर दिया जाता है क्यों की जब तक यहाँ किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक यहाँ किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होगी |

आपको ये जान कर अचंबा होगा के इस ट्रांसफार्मर के पास लगी स्ट्रीट लाइट को चालू करने के लिए रोज लाइन मेन शाम को आता है और खुले पड़े कटआउट में खुले तार को प्लायर की मदद से लगाया जाता है और यहाँ पर स्ट्रीट लाइट के लिए किसी भी तरह का कोई स्विच नहीं लगाया गया |

इस ट्रांसफार्मर के राईट साइड पर 3 फेस के 3 कटआउट का बॉक्स भी खुला पड़ा है और तीनो कटआउट भी खुले पड़े है और इन तीनो कटआउट पर गलत तरह से जम्पर वायर (फ्यूज तार) लगाये गए है और खुले होने की वजह से किसी न किसी दिन यहाँ बड़ा हादसा होगा| आस पास के बोहोत से लोगो ने इसके लिए बोहोत बार कंप्लेंट भी की पर आज तक और इतने लम्बे समय के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई|

इस ट्रांसफार्मर के ठीक 1 फुट पीछे से नाली बनी हुई  है जिसमे इसकी केबल लटकी रहती है और बाकी सारे कट आउट खुले पड़े रहते है| इस ट्रांसफार्मर के आस पास किसी तरह की कोई सेफ्टी वाल भी नहीं बनाई गई जिससे कोई इन्सान या जानवर इसके नजदीक न जा सके|

हरदा के इस चोराहे पर ट्राफिक हमेशा ज्यादा रहता है और आये दिन यहाँ किसी न किसी तरह की धार्मिक रेली यहाँ से निकलती है जिसमे प्रशासन के बड़े से बड़े अफसर का आना जाना यहाँ से होता है और उनकी नजर भी इस पर पड़ती है पर इसे देखने के बाद भी अनदेखा कर दिया जाता है क्यों की जब तक यहाँ किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक यहाँ किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होगी |

इस ट्रांसफार्मर के संदर्भ में www.MpebCorruption.in द्वारा प्रदेश के CM Office में शिकायत भी भेज दी गई है जिसके प्रति निचे पोस्ट में सलग्न है और अब देखना है के मोजुदा CM इस पर धयान देते है या इन्हें भी किसी अनहोनी का इंतजार है | अगर इस ट्रांसफार्मर पर CM Office द्वारा भविष्य में किसी भी तरह की कार्यवाही की गई तो इसकी पूरी जानकारी हमारी वेबसाइट पर पब्लिश जरुरु की जाएगी |

अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के जेसानी चौक के इस ट्रांसफार्मर की विस्तृत जानकारी के लिए हमारा यह भी विडियो देखे :

Leave a Reply