मध्यप्रदेश में बिजली चोरी करने पर 100% बिल माफ़ होगा

Spread the love

मध्यप्रदेश में बिजली चोरी करने पर 100% बिल माफ़ होगा

मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनो में विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए शिवराज सरकार गरीब मतदाताओ को लुभाने के लिए BPL कार्ड धारको और श्रमिक कार्ड धारको के हजारो के बिल मात्र Rs.200 की राशी के बदले में माफ़ कर रही है जिससे सरकार को करोडो का नुकसान हो रहा है और तो और शिवराज सरकार बिजली चोरो के भी सारे केस और पंचनामो को भी ख़ारिज कर के उनकी बकाया राशी को भी 100% छुट दे रही है|

शिवराज सरकार बिजली चोरी पर रोक लगाने की बजाये उसे और बढावा दे रही है| यह मतदाताओ को लुभाने का एक चुनावी स्टंट है जिसकी वजह से मध्यप्रदेश का सरकारी खजाना विकास के कामो में ना लग कर इस तरह की योजना में भेट चढ़ रहा है और इस तरह की योजना से मध्यम वर्ग के उपभोगता को दूर रखा गया है| इस तरह की योजनाओ से गरीब वर्ग के लोग भले खुश हो ना हो पर मध्यम वर्ग के लोग नाराज जरुर हौंगे और सरकारी खजाने को भी नुक्सान होगा|

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे :

Leave a Reply