इंदौर MPEB खजराना जोन विधुत उपभोगता फोरम में से केस हार गए
इंदौर विद्युत मंडल का खजराना जोन एक ओर उपभोगता से “विद्युत शिकायत फोरम” में केस हार चुके है और इस बिल में एक ही महीने में 8317 यूनिट का Rs.71,185 का घरेलु बिल भेजा और उसके लिए अप्रैल माह में MPEB कॉल सेण्टर 1912 पर कंप्लेंट भी दर्ज की पर खजराना जोन के कर्मचारियों ने अपनी मिली-भगत से उपभोगता की बिना संतुष्टि होने पर भी कंप्लेंट को बंद करवा दिया फिर उपभोगता ने www.mpebcorruption.in की मदद से जून 2018 को खजराना जोन विद्युत मंडल के विरुद्ध केस किया और 19.07.2018 को केस जित भी गए|
विधुत शिकायत फोरम के निर्णय की कॉपी पोस्ट के आखिर में सलग्न है| फोरम ने उस बिल को ख़ारिज कर के नए मीटर के ३ माह के खपत के आधार पर उस बिल की राशी को बदल दिया जायेगा
इस केस की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को देखे :
उपभोगता के विरुद्ध खजराना जोन के AE द्वारा विद्युत शिकायत फोरम में लगे गई 3 पेज की प्रति जिसे उपभोगता फोरम ने ख़ारिज केर दिया :
उपभोगता फोरम के आदेश की प्रति :
अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :