बिजली बिल ज्यादा क्यों आ रहे है ?

Spread the love

बिजली बिल ज्यादा क्यों आ रहे है ?

आज के समय में ज्यादातर आपने सुना होगा के किसी के घर का बिजली का बिल 50,000 का आया है या 60,000 का आया है या इससे भी ज्यादा राशी का बिल आने का सुना होगा और 10 मे से 7 उपभोगताओ को ऐसी समस्या आना आम बात है| आप जान कर हैरान हो जायेंगे के इसके पीछे खुद विद्युत विभाग ही जिम्मेदार है क्यों की जब से विद्युत विभाग ने मीटर रीडिंग का काम प्राइवेट कंपनी को देना शुरू किया तब से मीटर रीडिंग में लापरवाही बढ़ गई है और इस वजह से रीडिंग ठीक से ना होने की वजह से उपभोगताओ को ज्यादा राशी के बिल आते है और ये समस्या बढती ही जा रही है और विद्युत विभाग इस पर लगाम लगाने में भी असमर्थ है|

अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे:

One thought on “बिजली बिल ज्यादा क्यों आ रहे है ?”

Leave a Reply