गोयल नगर में मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक, एक ही महीने में भेजा 18712 यूनिट का Rs.152131 का बिजली बिल

Spread the love

गोयल नगर में मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक, एक ही महीने में भेजा 18712 यूनिट का Rs.152131 का बिजली बिल

वेसे तो मध्यप्रदेश विद्युत विभाग (MPEB) में ज्यादा राशी के बिल आना आम बात है और MPEB के हर एक एरिये के हर जोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आना तो अब आम बात सी हो गई | MPEB के गोयल नगर के श्री सत्यनारायण कुमावत को उनकी शॉप का बिल जो की 11k का कनेक्शन है जिसका हर माह 400-500 यूनिट का Rs.3000 से Rs.5000 का बिजली का बिल आता था उनको MPEB ने मई महीने में 18712 यूनिट का Rs.152131 का बिल भेजा गया जो की अमान्य बिल है क्योंकी इस बिल के पहले के महीनो में भी 751,717,45,504 और 357 रीडिंग के बिल भेजे गए है जिससे साफ़ पता चलता है के यहाँ महीनो से ठीक तरह से रीडिंग नहीं ली जा रही है और उपभोगता को एक दम से इतनी बड़ी राशी के बिल आ रहे है और इस तरह के मामले अब MPEB के हर जोन में आम बात है|

इस अमान्य बिल के लिए जब उपभोगता ने गोयल नगर जोन के AE Mr.T.C Chaturvedi से बात की तो उन्होंने अपने मीटर रीडर जिसकी ID iqbal है उसकी गलती छुपाते हुए उल्टा उपभोगता को जिम्मेदार बताया और  साधारण सा स्लैब डिस्काउंट दे कर बाकी बिल को जल्द से जल्द भरने को कहा| MPEB द्वारा 18712 यूनिट का Rs.152131 का भेजा गया बिल उपभोगता के साथ एक मजाक जेसा है|

उपभोगता द्वारा मोबाइल से हमे भेजा गया बिल जिसमे गलतियों को उजागर किया गया है:

Leave a Reply