इंदौर जेल रोड पर मीटर रीडर ने भी अनुमानित रीडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

Spread the love

इंदौर जेल रोड पर मीटर रीडर ने भी अनुमानित रीडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए|

वेसे तो मध्यप्रदेश के शहर में MPEB के हर जोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आने का तो सुना ही होगा पर MPEB Indore East DN जोन के अंतर्गत आने वाले लोधी मोहल्ला (जेल रोड) में मीटर रीडर ने अनुमानित रीडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| इस बिल में हर महीने 31 यूनिट की खपत का बिल महीनो से आ रही है| पोस्ट में निचे बिल को साझा किया है ताकि आप सब को पता चल सके के MPEB Indore East DN के इस जोन में तो मीटर रीडर ने मक्कारी की सारी हदे ही पार कर दी है | इस बिल में जोन के AE का नाम Mr.Umesh Kumar Singh है और JE Mr.R.K Singh है और मीटर रीडर की ID anil538  है | इस जोन के AE व JE मीटर रीडर्स के द्वारा हो रही गड़बड़ियो पर लगाम लगाने में भी असमर्थ है और उपभोगता के शिकायत करने पर उन्हें भी अनदेखा करते है|

जेसा की आप जानते है हमारी इस वेबसाइट पर उन्ही बिल्स को पब्लिकली शेयर करते है जो उपभोगता स्यमं हमे बिल्स भेजते है पर ऐसे हजारो बिल्स है जो हमारे पास नहीं आते और किसी को इस तरह की गड़बड़ी के बारे में पता नहीं चलता| MPEB के बोहोत से जोन में मीटर रीडर्स द्वारा रीडिंग लेने में इस तरह की गड़बड़ी ज्यादातर सामने आ रही है | इस बिल में हर महीने वाचन रीडिंग के नाम पर 31 यूनिट का बिल महीनो से आ रहा है जो की आसानी से मालूम पड़ रहा है के ये आकडे अनुमानित रीडिंग का है और हर महीने MPEB Indore East DN के इस उपभोगता को अनुमानित बिल ही भेजे जा रहे है|

Leave a Reply